पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा गुरुबारी बांकिरा को सहयोग किया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा में सोनूआ के हाड़ीमारा गांव की रहने वाली गुरुबारीय बांकीरा को पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से जूता, टी शर्ट एवं शॉर्ट पेंट दे कर सहयोग किया गया । गुरुबारी बांकिरा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100मीटर एवं 200 मीटर में स्वर्ण जीती थी।सिंथेटिक ट्रैक पर फुटबॉल बूट से दौड़ कर पूरे राज्य में प्रथम आई थी।संसाधन के बिना भी गुरुबारि अच्छा प्रदर्शन की। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष गौरीशंकर महतो, सचिव अजय कुमार नायक,संयुक्त सचिव कश्मीर कंडेयांग आदि मौजूद थे।।