इंटर कॉलेज नोवामुंडी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान बच्चों को दे रहा है -प्राचार्य मोनोजित विश्वास
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
शिक्षा के क्षेत्र एक्सीलेंस लीडरशिप के लिए झारखण्ड स्तर पर गोलडेन एम के सम्मान से सम्मानित नोवामुंडी इन्टर कॉलेज के के प्राचार्य मोनोजित विश्वास ने साक्षात्कार में बताया कि इंटर कॉलेज नोवामुंडी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान बच्चों को दे रहा है । 2.62 एकड़ में स्थापित
नोवामुंडी इन्टर कॉलेज की स्थापना एवं स्वीकृति दिलाने में क्षेत्र के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा एवं सांसद गीता कोड़ा का अग्रणी योगदान रहा है ।
उननके मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार कॉलेज 2009 में स्थापित तथा 2010 में मान्यता प्राप्त करने के बाद विकास की ओर अग्रसर है। कॉलेज में छात्रों की तुलना में छात्राओ की संख्या बहुत ज्यादा है।
वर्तमान में यहाँ किरीबुरू, गुवा ,बड़ाजामदा ,बडबील एवं नोवामुंडी में बहुत ज्याद संख्या में छाड अध्ययन हेतु आ रहे है। जैतगढ, जगन्नाथपुर एव सुदूर गाँव
जेटिया के भी बच्चे पढ़ने आ रहे हैं । झारखण्ड स्टेट ओपेन यूनिवर्सिटी का सेन्टर के तहत में यहाँ शिक्षा दी जा रही रही है। बीबीए,बीसीए, एमसीए एवं एम कॉम की पढ़ाई हो रही है। सच्चाई यह है कि 2010 से कोल्हान यूनिवर्सिटी से मान्यता ने विभिन्न विषयो की पढ़ाई की मान्यता दिला दी है। बरहाल यहाँ बच्चों ने आर्चरी एवं एथलेटिक्स के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परीक्षा परिणाम दे क्षेत्र में कॉलेज की पहचान बना दी है। प्राचार्य श्री विश्वास का अनुसार वर्तमान में इंटर कॉलेज नोवामुंडी में स्नातक स्तर के सभी विषयों की पढ़ाई संतोषजनक ढंग से हो रही है । कॉलेज की स्थापना व निमार्ण हेतु स्वर्गीय विक्रम सुरेन ने भूमि का दान किया था । अत: उनकी यादें इस कॉलेज में पूर्णतः, कॉलेज परिवार के लोगों के बीच बनी हुई है ।