Politics

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में आज हो रहें हैं मतदान,पीएम मोदी ने लोगों से की अपील करें मतदान

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है।आज मतदान हो रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से मतदान करने का अपील की है।आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है। छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू होगा।वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है।कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है।चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनान में 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी। जबकि कुछ जगहों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा।

मिजोरम चुनाव: सभी 40 सीटों पर मतदान शुरू

इधर,छत्तीसगढ़ के सुकमा में वोटिंग के बीच IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन का जवान घायल हो गए हैं।उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Posts