क्या आप शाकिब अल हसन से सहमत हैं कि क्रिकेट मैच जंग की तरह होता है और इसमें सही-गलत का कोई महत्व नहीं
न्यूज़ लहर संवाददाता
कोलकाता:शाकिब अल हसन ने एंजलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर कहा है जंग में सही-गलत नहीं होता। जंग में सब जायज है। मुझे पता है कि टाइम आउट सही था या गलत, इस पर बहुत सारी चर्चा होगी। मैं अपनी टीम के लिए जंग लड़ रहा था और मेरा कर्तव्य किसी भी कीमत पर बांग्लादेश को जिताना था। मुझे इसके अलावा किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता। मामला यह था कि शाकिब के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर समरविक्रमा के आउट होने के बाद क्रीज पर आते हुए मैथ्यूज के हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। इसी बीच शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी। अब तक मैथ्यूज क्रीज पर आ चुके थे। मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया गया। इसका बदला एंजलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन को एक्स्ट्रा कवर में कैच आउट करवाने के बाद लिया। मैथ्यूज ने घड़ी देखी, मानो शाकिब मैदान से बाहर जाने में देर कर रहे हों। 280 के टारगेट को बांग्लादेश ने 53 गेंद बाकी रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।