Crime

अपराधियों ने चंदवा थाना के चौकीदार की गोली मारकर की हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार जिला के चंदवा थाना के चौकीदार सादिक अंसारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने चौकीदार के कनपटी में दो गोली मारी हैं। इस घटना में चौकीदार की मौके पर मौत हो गयीं। अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा हैं।
बताया जा रहा है कि चंदवा थाना के चौकीदार सादीक अंसारी अपनी मोटरसाइकिल से मालहन पंचायत किसी काम से गया हुआ था।लौटने के क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उसे लक्ष्य कर दो गोली मारी।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद चंदवा के कुछ राहगीरों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए एक व्यक्ति को देख रुका, तो चौकीदार सादीक को पहचाना।आनन फानन में तिनपहिया वाहन रुकवाकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Posts