Crime

गिरिडीह में दो दर्जन हाथियों ने मचा रखा है उत्पात, रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी दो दर्जन हाथियों के झुंड ने गिरिडीह सदर प्रखंड, पीरटांड प्रखंड और धनबाद के टुंडी प्रखंड के सीमाना पर डेरा जमा रखा है। हाथियों द्वारा क्षेत्र में लगी धान की फसल को नुकसान पहंचाया जा रहा है।हाथियों ने पीरटांड के बरदेही बिशनपुर इलाके में भी उत्पात मचाया है। यहां कई एकड़ में लगी फसल को हाथी चट गए हैं। हाथियों के भय से इस क्षेत्र के कई पंचयात के लोग डरे हुए हैं। बिशनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से हाथी इस इलाके में जमे हैं। मंगलवार की शाम को भी हाथियों ने यहां फसल को नुकसान पहुंचाय था। उस वक्त वन विभाग की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह हाथियों को खदेड़ा। फिर बुधवार की शाम को हाथी आ धमके और कई एकड़ में फैले धान की फसल को रौंद डाला। लगभग रात 8 बजे वन विभाग की टीम पहुंची और रात लगभग 10:30 बजे हाथियों को गांव से बाहर निकाला।

Related Posts