Crime

पुलिस लाइन में छह तल्ला मकान के छत से गिरकर महिला सिपाही की गिरकर मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में छह तल्ला मकान के छत से महिला सिपाही की गिरकर मौत हो गई। घटना प्रातः साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार ललीता कुमारी जिला पुलिस बल में पदस्थापित है।वह अपने पति और बच्चों के साथ पुलिस लाइन में रह रही थी। बीती रात ड्यूटी से लौटकर रात को अपने कमरे में आकर सोई। उसके बाद अचानक वह कैसे छह तल्ला मकान के छत पर पहुंच गई और वहां से गिरकर गई । इससे उसी मौत हो गई। उसने आत्महत्या की है या उसी हत्या की गई है, इस विन्दू पर जांच किया जा रहा है।

Related Posts