अपने ही ट्रेक्टर से दब कर चालक की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिरसानगर हुरलूंग में अपने ट्रेक्टर से दब कर चालक दिवाकर पात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिवाकर पात्रों अपने भतीजे राहुल के साथ हुरलूंग से ट्रेक्टर ले कर जाते समय गिर गया।उस दौरान ट्रेक्टर का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया। भतीजा राहुल ने किसी तरह ट्रेक्टर को रोक कर घायल दिवाकर पात्रों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।