हमास के संसद भवन पर इजरायल सेना ने झंडा फहराया

न्यूज़ लहर संवाददाता
इजरायल:इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली। सोशल मीडिया पर इजरायली सेना ने एक फोटो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आइडीएफ के गोलानी ब्रिगेड गाजा में मौजूद हमास के संसद भवन के अंदर मौजूद हैं और वे अपने देश का झंडा लहरा रहे हैं। तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिक संसद की स्पीकर की कुर्सी पर बैठे हैं।
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास के जिन आतंकियों ने गाजा पट्टी पर 16 सालों से नियंत्रण किया अब वो अपना नियंत्रण खो चुके हैं। योव गैलेंट ने आगे कहा, हमास के लड़ाके दक्षिण गाजा की ओर भाग रहे हैं। रक्षा मंत्री ने बताया कि हमास के ठिकानों को फलस्तीनी नागरिक लूट रहे हैं। गाजा के नागरिकों में सरकार (हमास की सरकार) को लेकर कोई आस्था नहीं रह गई है।
2007 से संसद पर हमास का कब्जा
द टाइम्स आॅफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, फलस्तीनी विधान परिषद भवन 2007 से हमास के नियंत्रण में था, जिसे अब इजरायली बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।
हमास के खात्मे तक जारी रहेगा यह युद्ध
वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि हमास के खात्मे तक यह युद्ध जारी रहेगा। यह केवल एक ह्यआॅपरेशनह्ण या राउंड नहीं है, बल्कि आतंकवादी समूह द्वारा उत्पन्न खतरे को खत्म करने का एक निरंतर प्रयास है। अगर हम इन्हें खत्म नहीं करते हैं, तो यह वापस आएगा।