Regional

वाद्य यंत्रों को बजाकर ग्रामीणों ने मनाया बैल खुटाव का त्योहार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित नगर प्रखण्ड के सरगछिड़ा गांव में सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी की ओर से बांदना पर्व के अवसर पर गुरु कुटाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया‌।

ग्रामीणों ने पारंपरिक विधान के अनुसार गोहाल पूजा कर पशुधन की सुरक्षा व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।गोरू खुटाव का कार्यक्रम का आयोजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया ।

जिसमें 20 पशुपालकों ने अपने बैलों को प्रतियोगिता में उतारा। ग्रामीणों ने ढोल,नगाड़ा मांदर व विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाकर बैलों को नाचाया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले पशु मालिकों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांव के कोई लोग शामिल हुए। ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण महतो ने कहा कि बंदना पर्व आदिवासी मूलवासी के प्रमुख त्यौहार में एक है।कृषि कार्य संपन्न होने के बाद मवेशियों के लिए सम्मान में यह पर्व मनाया जाता है। बैलों को सुख के लिए गोरी खुटाव का आयोजन होता है। जिसमें बैल को नाचने का परंपरा है।

मौके पर कमेटी के सदस्य लक्ष्मी नारायण महतो , निताई महतो पुजारी, प्रेमचंद महतो, रामजीवन हो, खुदीराम महतो, साईबू महतो, अनिल महतो, विष्णु महतो, सुदर्शन महतो, शिवचरण महतो गौर महतो, योगेश महतो, नरेंद्र महतो ,अजीत महतो ,बबलू महतो, बनवारी महतो ,लिपि राम महतो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।

Related Posts