आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिले के उपायुक्त शशि रंजन,उप विकास आयुक्त रवि आनंद,जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, छत्तरपुर व हुसैनाबाद के विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का सुभारंभ किया।इस अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र में रह रहे लोगों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में आप सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है।आप सभी अपने-अपने पंचायतों में लगने वाले शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवश्य लाभान्वित करें।
अबुआ आवास योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य योजनाओं का शिविर में मिलेगा लाभ:उपायुक्त
उपायुक्त रंजन ने कहा कि शिविरों में अबुआ आवास योजना के आवेदन भी लिये जायेंगे वहीं 12वीं पास गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत भी आवेदन प्राप्त किया जायेगा इस हेतु आप सभी जनप्रतिनिधि 12वीं पास छात्रों को आवेदन करने हेतु प्रेरित करें।इसके अतिरिक्त बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना,15वें वित्त के अंतर्गत जनोपयोगी योजनाएं,भूमि का म्युटेशन,भूमि मापी,लगान रसीद, प्रमाण पत्रों से संबंधित कार्य, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,केसीसी,राशन व आधार कार्ड में संशोधन सहित अन्य कई योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।मौके पर उपरोक्त के अलावे कई जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।
अबूआ आवास योजना को लेकर उप विकास आयुक्त रवि आनंद,जिप उपाध्यक्ष समेत अन्य ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 24 नवंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक पंचायत में शिविर में योग्य परिवारों से अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।पंचायत शिविर में योग्य लाभुक को आवेदन देने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के लिए उप विकास आयुक्त रवि आनंद,जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,हुसैनाबाद व छतरपुर विधायक के प्रतिनिधि,डीएसओ समेत अन्य ने टाउन हॉल परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी पंचायत एवं गांव में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।