लातेहार चाणक्यनगरी मुख्य घाट में लातेहार व पलामू एसपी ने पूरे परिवार के साथ किया छठ महापर्व*….. *पलामू एसपी रिष्मा रमेशन की छठ महापर्व लातेहार में संपन्न*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:लातेहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा लातेहार एसपी अंजनी अंजन व पत्नी रिष्मा रमेशन पलामू एसपी ने लातेहार एसपी आवास से छठ पूजा कि तैयारी की। एवं एसपी आवास में खरना के महाप्रसाद संपन्न के बाद संध्या रविवार को चाणक्यनगरी मुख्य घाट पर पहुंची जहां संध्या डूबते सूर्यदेव की अर्घ्य तथा सोमवार सुबह उगते सूर्यदेव भगवान कि अर्घ्य के साथ ही विधिवतः पूजा-अर्चना कर पारन के साथ ही छठ पूजा महापर्व संपन्न हुई। छठ घाट पर उपस्थित लातेहार विधायक वैधनाथ राम, सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के साथ गौरव सिंह,राज रौशन सिन्हा समेत पूरे पुलिस टीम तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।सभी का छठ घाट में भरपूर सहयोग रहा। जगह जगह पर पुलिस की तैनाती देखी गई। इधर सभी छठव्रतियों ने छठी मईया से लातेहार कि सुख समृद्धियों कि कामना की।*













