Law / Legal

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मुसाबनी में 5 हाथियों के मौत मामले में घटनास्थल का किया दौरा*…..

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र के बेनाशोल उपरबांधा पोटास जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 5 हाथियों की मौत मामले में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस हादसे की विस्तृत जांच की जाए।

 

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा वन व विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भविष्य में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए जंगलों में बिजली के तारों को निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत लगाया जाए। बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जल्द तय समय सीमा में इस कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि 4 हाथी के नजदीक के क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त है। उन्हे भी नियंत्रित करते हुए सकुशल सुरक्षित स्थल पर ले जाने का निर्देश वन विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है।

Related Posts