रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसएलपीएल) के प्रायोजन एवं सारंडा विकास समिति तथा सारंडा महिला विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में सारंडा के दुईया मैदान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य व रंगारंग समापन समारोह आयोजित किया गया। ओडिशा व झारखण्ड से आए आर्केस्ट्रा के कलाकारों के गीतों पर रात भर ठंड में सारंडा के ग्रामीण व महिलाएं डांस करते रहे।
इस दौरान ग्रामीण बच्चों ने भी डांस के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई। समापन समारोह का शुभारम्भ सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, टीएसएलपीएल खदान के डीपी हेड आशीष मोहन्ती एवं हेमंत पंडा, प्रबंधक सीएसआर एके सोनी, मुखिया राजू सांडिल, प्राचार्य उत्तम कुमार दास आदि ने फीता काटकर किया।
समापन से पूर्व विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आशीष मोहंती ने कहा कि टीएसएलपीएल प्रबंधन गांवों का विकास व खेलों का बढ़ावा हेतु कृत संकल्पित है। गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सिर्फ आगे बढ़ाने की। हेमंत कुमार पंडा ने कहा कि सारंडा के सुदूर क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन वास्तव में उत्साहवर्द्धक है। आगे और बेहतर तरीके से ऐसे खेलों का आयोजन होगा। एके सोनी ने ग्रामीणों को निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर, सारंडा की बेस्ट टीम को नोवामुंडी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश देने के अलावे अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में सारंडा व कोल्हान वन क्षेत्र के 18 गांव के प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें बड़ा जामकुंडिया, लेम्ब्रे, दुईया, पेचा, रोवाम, घाटकुड़ी, गंगदा, अगरवां, चुर्गी, ममार, दोदारी, सलाई, बुंडू, कदालसोकवा, हाकाहाटा, हिनुआ, कुम्बिया एवं छोटा जामकुंडिया गांव के खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सह मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल, सचिव लागुड़ा देवगम, मंगल कुम्हार, मुंडा जानुम सिंह चेरोवा, मुंडा बुधराम सिद्धू, मोहन लाल चौबे, मुंडा कुशो देवगम, मोटाय सिद्धू, शिव प्रताप सिंहदेव, संजीव राय, वीरेन्द्र मिश्रा, चरण गोप, इंदा जामुदा, महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता देवी, साचिव नीलमणी सांडिल, निशा तांती, श्रीमति कुम्हार, तुलसी गोप, मीणु दास, पंकजनी देवी, लक्ष्मी सांडिल आदि दर्जनों मौजूद थे।