सिनी साईं मंदिर में हुआ विराट साईं महोत्सव*….. दो घंटे की पदयात्रा और तीन घंटे तक आतिशबाजी रही आकर्षण का केंद्र,सपरिवार पहुंचे एसपी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां:1976 में बने सरायकेला-खरसावां जिले के सिनी में अति प्राचीन साईं मंदिर में आज विराट साईं महोत्सव का आयोजन किया गया।महोत्सव की शुरुआत सुबह 4.00 बजे बाबा के श्रंगार और महिलाओं द्वारा नगर कीर्तन के साथ हुआ।
सुबह 7.00 बजे मंदिर में बाबा का पूजन और मंदिर के सजावट के साथ महिलाओं ने बाबा की आरती भी की।दोपहर 12.30 बजे बाबा का भंडारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से साईं मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक पत्रकार प्रीतम सिंह भाटिया और चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो सहित लगभग 500 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।3.00 बजे बाबा की आकर्षक पालकी शोभायात्रा ढोल-नगाडो़ं,पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ निकाली गई जो स्टेशन रोड,काली मंदिर रोड और सीनी ओपी से होते हुए पुनः मंदिर में आकर समाप्त हुई।दो घंटे की पदयात्रा में भक्तों ने साईं राम के जयकारे,पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से पूरे सिनी क्षेत्र को साईंमय बना दिया।
संध्या 7.00 बजे बाबा की आरती में जमशेदपुर हेडक्वार्टर डीएसपी बीरेंद्र राम भी पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।तो वहीं 7.30 बजे सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार सपरिवार पहुंचे और बाबा के कीर्तन में शामिल हुए।डॉ बिमल कुमार का मंदिर कमिटी के सदस्यों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।इस दौरान डॉ बिमल के साथ उनकी पत्नी,बच्चे,सीनी ओपी प्रभारी बिरजा कुमार और अन्य थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
महोत्सव को सफल बनाने में एम पप्पैया,रवि राव,प्रिया कुमारी,सीता हेंब्रम,एम गोविंदा,एन. सीमाचलम,पिंकी महतो,एम.कृष्णा,उषा रानी सरदार,अमिताभ सोनाई,एबी बलराम स्वामी,श्रवण सोनकर,रवि जायसवाल,प्रभाकर पंडा,शंभू महतो,एम.कांचना,अरूणा कुमारी,अभिषेक जायसवाल,रिंकी कुमारी सहित अन्य कई सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।