Entertainment

स्वच्छता पखवाड़ा में नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन,प्रतिदिन स्वच्छता अपनाएं – पिंटू कुमार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

आई.बी.एम. के बैनर के तत्वाधान में टाटा स्टील द्वारा पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में चलने वाले 16 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

साथ ही भैया बहनों ने निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में प्लानिंग प्रोसेसिंग हेड पिंटू कुमार उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ एक दिन स्वच्छता नहीं मनाई जाती है, बल्कि प्रतिदिन इसे अपने दैनिक कामकाज में अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी भैया बहनों को कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी में प्रथम स्थान सृष्टि ठाकुर को प्राप्त हुआ एवं द्वितीय स्थान मिताली प्रधान को प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता हिन्दी में प्रथम स्थान स्मृति रेखा,द्वितीय स्थान स्वाती महापात्रो तथा तृतीय स्थान आकाश बारिक को प्राप्त हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संप्रीति पालित, द्वितीय स्थान कल्पना कुमारी एवं तृतीय स्थान प्रीति बोबोंगा को प्राप्त हुआ। स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्या सीमा पालित गुरु मां ने प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया एवं विजेता भैया बहनों को साधुवाद दिया।

Related Posts