Regional

टनल में फंसे पुत्र के इंतजार में पिता की मौत

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में दुखद समाचार आया है। यहां उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूर्वी सिंहभूम के भक्तू मुर्मू के पिता बासेत उर्फ बारसा मुर्मू अपने बेटे का इंतजार करते रहे। बाहर खाट में बैठे- बैठे वो आने वालों से वहां का हाल पूछते थे। जिस दिन बेटा बाहर निकलने वाला था उसी दिन उनके सब्र का बांध टूट गया और जिस खाट में बैठे वह बेटे का इंतजार कर रहे थे उसी खाट से गिरकर उनकी मौत हो गयी। बेटा बाहर निकला तो पिता छोड़ कर चले गये। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूपड़ड।

Related Posts