Regional

झारबेड़ा के जंगलों में पहुंचा हाथीयों का समूह, ग्रामीणों में दहशत 

 

 

 

न्यज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा के झारबेड़ा गांव क्षेत्र के जंगलों में हाथियों का समूह आने से ग्रामीणों में भारी भय का माहौल है। पिछले कुछ महीनों से हाथी समूह में या एक-एक कर इसी क्षेत्र के जंगलों में निरंतर आना-जाना कर रहे हैं। झारबेड़ा निवासी मंगरा ने बताया की वह गांव से जंगल रास्ते पैदल खदान में ड्यूटी करने जा रहा था तभी हाथियों के समूह के ताजा पैरों के निशान और लीद ऊपर पहाड़ी पर देखा। हाथियों का यह समूह पहाड़ी की चोटी से नीचे की तरफ उतरा है। संभावना जताई जा रही है कि वह गांव क्षेत्र में भी आ सकता है। यह हाथी निरंतर ग्रामीणों के लिये खतरा बने हुये हैं। ग्रामीण जंगलों में वनोत्पाद लाने, बैल-बकरी चराने आदि वजहों से जाते रहते हैं, जिस पर हाथी कभी भी हमला कर सकते हैं। वन विभाग इन हाथियों को गांव से दूर घने जंगलों में भगाने का कार् करे।

Related Posts