Health

डीएवी गुवा में वर्ल्ड एड्स डे मनाया गया एड्स बीमारी के प्रति सबों को जागरूक रह भारत देश को स्वस्थ और रोग मुक्त देश बनाना है – -प्राचार्या उषा राय 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी गुवा में 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को बताया कि एड्स डे मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना है। ताकि लोग एचआईवी और एड्स जैसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी पा सकें। एड्स और एचआईवी के बारे में सही जानकारी ना होने की वजह से ही इस बीमारी से पीड़ित मरीज भेदभाव के शिकार होते हैं ।प्राचार्या उषा राय ने बताया कि एड्स को एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है ।एचआईवी का मतलब है ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस कहलाता है ।यह व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर बनाकर उसके रक्त को सफेद पानी में बदल देता है । विषाणु मुख्‍यतः शरीर को बाहरी रोगों से सुरक्षा प्रदान करने वाले रक्‍त में मौजूद टी कोशिकाओं (सेल्‍स) व मस्ति‍ष्‍क की कोशिकाओं को प्रभावित करता है और धीरे-धीरे उन्‍हे नष्‍ट करता रहता है । एड्स जैसे खतरनाक बीमारी के प्रति सबों को जागरूक रह भारत देश को को स्वस्थ और रोग मुक्त देश बनाना है ।

Related Posts