Regional

सारंडा में चिकित्सा एवं शिक्षा, क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है – – दुच्चा टोप्पो 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में ददई दूबे ईंटक के क्षेत्रीय सचिव दुच्चा टोप्पो ने साक्षात्कार देते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र को विकसित करने हेतु जिले की बुनियादी समस्याओं पर प्रमुखता पूर्वक ध्यान देना होगा । सारंडा में चिकित्सा एवं शिक्षा इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है ।जिसके लिए स्थानीय ग्रामीण के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा केंद्र के साथ-साथ बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षाओं के लिए स्कूलों को हर तरह की सुविधा मुहैया करना होगा ।माईस में कार्यरत मजदूर लोग एमडीओ एवं लाल पानी की समस्या से प्रभावित है।

सेल गुवा खदान में एमडीओ के विरुद्ध झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में संयुक्त यूनियनों ने विशाल विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है।सच्चाई यह है कि सेल प्रबंधन गुवा सेल खदान को एमडीओ का नाम देकर एक निजी कंपनी व ठेकेदार अड़ानी व अंबानी को देना चाह रही है। परंतु यहां के सभी संयुक्त यूनियन, सेल कर्मी तथा सारंडा के आसपास गांव के ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर चुकी है। गुवा सेल खदान में निजीकरण होने से सेल में होने वाली बहाली पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यहां के स्थानीय को रोजगार नहीं मिलेगा। ईंटक के क्षेत्रीय सचिव दुच्चा टोप्पों ने बताया कि क्षेत्र में बीस हजार से ज्यादा लोग रोजगार से वंचित हैं ।

Related Posts