Politics

भाजपा की जीत पर डॉ दिनेश कुमार सारंगी बोले- अब सुकून मिला….   कहा कि प्रधानमंत्री का नाम विकसित, सशक्त, मजबूत आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है_ ।

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बहरागोड़ा निवासी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार सारंगी नेआज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीन राज्यो में अपना परचम लहराने वाले भाजपा आज सिद्ध कर दिया कि देश में मोदी है तो मुमकिन है

देश ने कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के झूठ को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में जाकर झूठी गारंटियां देकर गए थे और आज पुरे राज्य को सुकून मिला है जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है। उनका किया गया प्रचार पूर्ण रूप से फेल हो गया है।

चुनाव नतीजा आने के बाद डॉक्टर सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम विकसित, सशक्त, मजबूत आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है। इस जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी सभी केंद्रीय नेतृत्व और समस्त भाजपा के कार्यकर्ता एवं देशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों के विधान सभा चुनावों से यह साफ हो गया कि देश के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। उन्होंने देश से किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार जताते हुए कहा कि 2024 के लोक सभा चुनावों में देश पिछली बार से भी बड़े बहुमत के साथ सेवा का अवसर देने जा रही है।

Related Posts