आरआईटी में एस एन हाई स्कूल की पूर्व हेडमास्टर के घर से 12 लाख जेवरात और 5 हजार नगदी की चोरी , घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आया है। एस एन हाई स्कूल की पूर्व हेडमास्टर सुचिता चंदा के घर से चोरों ने साढ़े 12 लाख के जेवरात और 5 हजार नगदी चोरी कर लिया। चोरों की हरकतें पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
*हरे और पीले रंग के टेम्पो में आए 4 युवकों ने पहले रात सवा 10 बजे और फिर दोबारा रात ढाई बजे ताला तोड़कर चोरी की।इस गतिविधियों को पड़ोसी पड़ोसी बीपी श्रीवास्तव
के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया है। सुचिता चंदा शादी समारोह में हिस्सा लेने गई हुई थीं।सुचिता चंदा ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं बीपी श्रीवास्तव ने अपने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की चालबाजी को खुलासा किया।
इसके बाद, मकान के मालिक ने आरआईटी थाना में लिखित शिकायत की है। इस घटना के बाद आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र में नशे और जुए के धंधे के साथ चोरी की घटना में वृद्धि हुई है, और हाल ही में एक साथ 3 घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई है।