Crime

बाइक के रफ ड्राइविंग को लेकर हुए विवाद पर अपराधियों ने युवकों को गोली मारकर किया जख्मी, खोखर और गोली बरामद

संजय कुमार सिंह
पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट रोड मरीन ड्राइव के पास रफ बाइक ड्राइविंग को लेकर हुए विवाद पर अज्ञात अपराधियों ने बी‌ धनंजय राव को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। गोली लगने के बाद इलाज कराने बी धनंजय राव बाइक चलाते हुए टाटा मैन हॉस्पिटल पहुंच गए। वही घटनास्थल से पुलिस ने जिंदा गोली और खोखा बरामद किया है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कदमा फार्म एरिया निवासी धनंजय राव गुरुवार को अपने मित्र मानगो कुंवर बस्ती निवासी पंकज दुबे के घर शाम के समय मिलने के लिए पहुंचे थे। वहां से वह बातचीत कर रात के समय घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में एसएसपी ऑफिस से कुछ दूर स्थित साकची कोर्ट रोड मेरीन ड्राइव के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके कमर में लगी। ताबड़तोड़ गोली फायरिंग होता धनंजय राव अपने को बचाते हुए घायल अवस्था में टाटा मैन हॉस्पिटल पहुंच गए। वहां इमरजेंसी में पहुंचकर डॉक्टरों को बताया कि उन्हें गोली लगी है। जिस पर धनंजय राव को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। वहीं पुलिस पूछताछ में धनंजय राव ने बताया है कि उनके मित्र पंकज दुबे से गुरुवार की शाम कुछ बाइक चालकों से विवाद हुआ था। वे रफ ड्राइविंग कर रहे थे। विवाद के बाद पंकज दुबे और वह मानगो कुंवर बस्ती चले गए। वे रात के समय घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में कोर्ट रोड के पास विवाद करने वाले बाइक चालकों ने उन्हें घेर लिया और गोली चलानी शुरू कर दी। गोली उनके कमर में लगी और जान बचा कर वहां से भाग गए, और सीधा अस्पताल पहुंचकर भर्ती हो गए। यहां से फोन द्वारा अपने मित्र को सूचना दी ।दूसरी ओर गोली चलाने की सूचना के तुरंत बाद टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल से जिंदा गोली और खोखा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गोली लगने से घायल बी धनंजय राव की स्थिति खतरे से बाहर है। उनका इलाज चल रहा है। उनके बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Related Posts