एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2023-24* ———————————————- *मैच की अंतिम गेंद पर रन बनाकर यंग झारखंड ने सेरसा को हराया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने मैच की आखरी गेंद पर रन बनाकर सेरसा चक्रधरपुर को तीन विकेट से पराजित कर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की यह लगातार तीसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही अंक तालिका में अपने शुरू के तीनों मैच जीतकर बारह अंकों के साथ यंग झारखण्ड की टीम पहले स्थान पर है। अपने शेष बचे दो मैचों में अगर यह टीम एक मैच भी जीत जाती है तो इसका फाईनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस यंग झारखंड के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सेरसा चक्रधरपुर की शुरुआत ही खराब रही जब पहले ही ओवर में उसके दो विकेट मात्र दो रन के स्कोर पर गिर गए। ये दोनों विकेट तेज गेंदबाज़ विकास यादव ने चटकाए। बाद में तीसरे विकेट के लिए हिमांशु शर्मा एवं हेमंत नायक ने 81 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। 13वें ओवर में हिमांशु शर्मा के रूप में सेरसा का तीसरा विकेट गिरा। हिमांशु ने छः चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। हिमांशु के आउट होने के बाद पाँचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गौतम सुना ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौतम सुना एवं हेमंत नायक ने चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। परंतु बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। 27वें ओवर में सेरसा चक्रधरपुर का स्कोर चार विकेट पर 174 रन था पर इसके बाद पूरी टीम 199 के स्कोर पर सिमट गई। हेमंत नायक ने अच्छी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए सात चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 72 रन बनाए। यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यम यादव ने मात्र 19 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। आयुष पाल ने 33 रन देकर तीन तथा विकास यादव ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित 35 ओवर में 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में यंग झारखंड के बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए। और उन्होने लक्ष्य को 35वें की आखरी गेंद पर सात विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच के आखरी ओवर में यंग झारखंड को जीत के लिए 12 रनों की आवश्यकता थी और गेंदबाजी की कमान सेरसा के कप्तान प्रकाश सीट स्वयं संभाले हुए थे।पहले तीन गेंदों में चार रन बने पर सीट के चौथे गेंद मिड विकेट पर छक्का जड़कर आशीष चौधरी ने लक्ष्य को आसान बना दिया। मैच के आखरी गेंद पर जीत के लिए एक रन की आवश्यकता थी जिसे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सन्नी मिश्रा ने बना कर टीम को जीत दिला दी। यंग झारखंड की ओर से मैच के हीरो रहे आशीष चौधरी ने एक चौका एवं चार छक्कों की सहायता से 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में यशस्वी मिश्रा ने दो चौकों एवं एक छक्का की मदद से 30 रन, अरूण यादव ने तीन चौकों की सहायता से 28 रन, सत्यम यादव ने दो चौकों एवं एक छक्का की मदद से 24 रन तथा कप्तान हर्ष कुमार ने 19 रन बनाए। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से हिमांशु शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट तथा हेमंत नायक ने 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। प्रकाश सीट को एक विकेट प्राप्त हुआ।