Entertainment

नवीन कला केंद्र के ग्रांड फिनाले में सलमान यूसुफ खान के साथ रंग-बिरंगा प्रदर्शन**

 

न्यूज़ लहर संवाददात

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में झारखंड की सांस्कृतिक संस्था, नवीन कला केंद्र, ने आने वाले 22 दिसंबर को सिदगोडा के बिरसामुंडा प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले ग्रांड फिनाले के लिए तैयारी कर रखी है। इस महत्वपूर्ण इवेंट में बॉलीवुड स्टार सलमान यूसुफ खान भी शामिल होंगे और बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन को महत्वपूर्ण बनाएंगे।*

नवीन कला केंद्र की निदेशक, मोनिका घोष, ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अब तक करीब 670 बच्चे ने भाग लिया है, जो झारखंड के अलावा कोलकाता और राउलकेला से भी शामिल हैं। सिदगोडा के बिरसा मुंडा टाउनहाल में होने वाले ग्रांड फिनाले में सभी बच्चों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

इस इवेंट में सलमान यूसुफ खान भी मुख्य आतिथ्य में होंगे और बच्चों को प्रेरित करेंगे। नृत्य-संगीत और ड्राइग प्रतियोगिता के दौरान जीते हुए बच्चों के लिए मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन ग्रांड फिनाले में किया जाएगा, जिसमें सलमान यूसुफ खान भी मौजूद रहेंगे और इस पुनरावृत्ति को रंगीन बनाएंगे।

Related Posts