Regional

धरनादीरी ग्राम का वर्षों सोलर जल मीनर की मरम्मती करा जलापूर्ति व्यवस्था मुखिया द्वारा बहाल की गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

मेघाहातुबुरु (उत्तरी) पंचायतके मुखिया लिपी मुंडा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जला पूर्ति की व्यवस्था सुदृढ करने हेतु निरंतर प्रयास जारी है ।

आए दिन जलापूर्ति की समस्या से झूझते हुए ग्रामीणो को देखा जा सकता है ।क्षेत्र के खराब चापाकल व अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मुखि लिपि मुंडा द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। किए गए कोशिश के तहत धरनादीरी ग्राम का वर्षों से खराब सोलर जल मीनर की मरम्मती कराई गई है।परिणाम स्वरूप धरनादीरी वन ग्राम का वर्षों पूर्व से खराब सोलर जल मीनार की मरम्मती कार्य मेघाहातुबुरु (उत्तरी) के मुखिया की प्रयास से चालू किया गया ।

धरनादीरी गाँव के ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेय जल बहाल हो गया है।: गांव के मुण्डा लाको तीडु एवं ग्रामीणों में खुशी का माहौल उत्पन्न है।

Related Posts