Crime

चोरों को लोगों ने पकड़ा: रांची कांटा टोली बस स्टैंड के आस-पास तारा देवी के घर से गहने चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड: रांची के कांटा टोली बस स्टैंड के पास स्थित तारा देवी के घर से गहने चोरी करने के आरोपी आफताब अंसारी और विशाल मुंडा को लोगों ने पकड़ लिया है।

 

तारा देवी ने प्राथमिक स्तर पर यह बताया है कि वह अंडा बेचकर अपना जीवन यापन कर रही है। आफताब अंसारी ने अंडा खाया और पानी पीने के बहाने मेरे घर के अंदर चला गया। मेरी पुत्री पानी लाने के लिए दूसरे कमरे में गई तो उसने बक्से से सोने के गहने चुरा लिया और बस स्टैंड की ओर भाग गया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया।*

 

स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई की वजह से चोरों को हवाले किया गया है और घटना की जाँच के लिए लोअर बाजार पुलिस को सूचित किया गया है। लोगों ने इस साहसपूर्ण कदम के लिए बहादुरत और सहानुभूति जताई है।”

Related Posts