सदर थाना पुलिस ने पकड़ा लॉटरी विक्रेता को*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आज कोर्ट रोड, पुराना SDO परीसर, बस स्टैंड, जे०एम०पी० चौक, बिरसा चौक, एस०पी०जी० मिशन, शहीद चौक, बड़ी बाजार पानी टंकी के पास थाना पुलिस पदाधिकारी एवं QRT टीम के साथ अवैध लॉटरी बेचने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। बस स्टैंड के पास से एक लॉटरी बिक्रेता को पकड़ कर थाना लाया गया है। उसके विरूद्ध कांड दर्ज किया जा रहा है। कोर्ट रोड में औचक रूप से संदिग्ध व्यक्तियो का तलासी भी लिया गया। चेकिंग के दौरान कोर्ट रोड के किनारे बिना हेंडिल लॉक के ,गाड़ी में चाभी लगी हुई दो मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया।