Regional

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में आज और कल ब्लॉक क्लोजर, कर्मचारियों को छुट्टी और वेतन कटौती**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर के उद्योगशहर में स्थित प्लांट को 18 और 19 दिसंबर को बंद करने का निर्णय लिया है। इसका कारण सामग्री की कमी और उत्पादन में कमी है।

 

*सर्कुलर के अनुसार,* इस ब्लॉक क्लोजर अवधि के दौरान कर्मचारियों को उनके वेतन में से 50% की कटौती के साथ-साथ उनकी छुट्टी में भी 50% की कटौती का सामना करना होगा। संविदा कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान कोई वेतन नहीं मिलेगा।

 

*बंदी के दौरान,* ड्यूटी पर बुलाए गए कर्मचारियों से काम पर आने की अपेक्षा की गई है, जबकि अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का पूरे दिन का वेतन काटा जाएगा और उनको छुट्टी मानी जाएगी।

 

*सर्कुलर के अनुसार,* टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को इस बंदी की सूचना रविवार, 17 दिसंबर को मिली, जिसके बाद वे नियमित साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे।

Related Posts