Regional

गुवा माईंस का निरीक्षण किया गया,लंबी अवधि तक बिना दुर्घटना के अच्छी सेवा देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

सेल मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता में सेल गुवा माईंस का निरीक्षण किया गया |निरीक्षण दल में विभिन्न क्षेत्रों के माइंस के पदाधिकारी खासतौर से शामिल देखे गए ।इस अवसर पर सेल गुवा माइंस के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा एवं खदान क्षेत्र के सुरक्षा के मानक दंडों की रिर्पोट ली गई । सेल गुवा मॉडल रुम का मुआयना किया गया । माईंस के हाउसकीपिंग का निरीक्षण टीम के द्वारा मुकम्मल करते हुए देखा एवं सराहा गया । इस अवसर पर सेल गुआ कर्मी काफी उत्साहित देखे गए

सुरक्षा के प्रति जागृतिको देखा गया ।माइंस इंस्पेक्शन टीम के सदस्यों द्वारा लंबी अवधि तक बिना दुर्घटना के अच्छी सेवा देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।सेल कर्मी लाल बाबू गोस्वामी, सत्यनारायण भंज को 50 वर्षों तक दुर्घटना रहित अवस्था में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया |निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल के द्वारा सेल गुवा माइंस को बेहतर एवं सुरक्षा के पहलुओं पर पूरी तरीके से खरा बताते हुए उत्कृष्ट श्रेणी का माइंस बताया गया ।

महाप्रबंधक खान एसपी दास, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक आर के सिन्हा, महाप्रबंधक दीपक प्रकाश व अन्य पदाधिकारी के कार्यक्रम के समायोजन मे अग्रणी योगदान रहा।

Related Posts