चाय पीने के दौरान हुई बहस, दो गुटों ने किया पत्थराव, फोर्स ने संभाला मोर्चा
संजय कुमार सिंह
झारखंड: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र धातकीडीह स्थित समुदायिक विकास केंद्र के पास चाय पीने को लेकर युवकों के दो गुट में विवाद गया। बाद में दोनों मारपीट के साथ पथराव शुरू कर दिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्यूआरपी टीम भेजकर मामले को शांत कराया है। वही क्षेत्र में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को धातकीडीह हरिजन बस्ती के में शादी समारोह का आयोजन था। जिसमें भाग लेने के लिए बाहर के कुछ युवक वहां पहुंचे थे। वे युवक कम्युनिटी सेंटर के पास चाय पी रहे थे।वहां बस्ती के ही कुछ युवक के साथ उनका बस हो गया। जो बाद में मारपीट और पथराव में बदल गया।इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो आनन-फानन में क्यूआरटी टीम भेजकर पूरे मामले को शांत कराया गया। गौरतलब हो कि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। यहां थोड़ी-थोड़ी बात पर विधि व्यवस्था की समस्या बन जाती है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए क्यूआरटी टीम भेजी और मामले को शांत कराया। साथ ही क्षेत्र में फोर्स की तैनाती की गई है। वही पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है। दूसरी तरफ झड़प के बाद किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।