Sports

राष्ट्रीय सौफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 26-30 दिसम्बर 2023 वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज तामीलनाडु में भाग लेंगे खिलाड़ी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखंड सौफ्ट टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 15 वर्ष आयु वर्ग मे 17th सब-जूनियर राष्ट्रीय सौफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन खुली चयन प्रतियोगिता के माध्यम से कर ली गयी है।यह चयन प्रतियोगिता 17 दिसम्बर 2023 को जी. डी. गोइन्का पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था। जिसमें चयनित सभी खिलाड़ी 17th सब-जूनियर राष्ट्रीय सौफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 26-30 दिसम्बर 2023 वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीज, वेल्लोर, तामीलनाडु में भाग लेंगे। खीलाड़ीयों की सूची इस प्रकार है *बालक वर्ग* में इशाहक टोपनो,मनीष धान,करण तिग्गा,आदित्य कुजूर,आर्यन मिंज,अब्दुल मर्गुब्,सावन उराव,आयुष मिश्रा *अतिरिक्त खिलाड़ी* में विकाश कुमार,अमित किस्कु प्रशिक्षक :- मुलचंद् सिंह *टीम प्रबंधक* राकेश कुमार बालिका वर्ग,सलोनी कुमारी,शिरिष्टि लिंडा,रिधिमा केरकेट्टा,मंजुला टोप्पो,आँचल कुमारी,मांशी कुमारी,अनुपमा कुजुर,लॉवली कुमारी *अतिरिक्त खिलाड़ी* रीतिका काढूलना,ख़ुशी कच्छप,महिला सीनियर वर्ग,खूशबू कुमारी,संगीता गङनाईक,अल्पता बखला,ज्योति कुमारी ,रिशिता भट्टाचार्य,श्रुति कुमारी,साक्षी कुमारी,ऐलन टेटे

प्रशिक्षक यशोधरा सिंह,टीम प्रबंधक लीनु दशउन्धी शामिल हैं।

Related Posts