रांची में पंचायत सचिवालय सहायक संघ के कर्मियों के प्रदर्शन में हंगामा: लाठीचार्ज और आंसू गैस से हड़कंप”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:झारखंड के राजधानी रांची में पंचायत सचिवालय सहायक संघ के प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ बैरेकेटिंग तोड़ने के बाद मौजूद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। अपनी मांगों को लेकर सत्र के आखिरी दिन विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे। पंचायत सचिवालय सहायक संघ के कर्मी वेतनमान और नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे थे।प्रदर्शन इसके पूर्व 170 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना दे रहे थे।
पंचायत सचिवालय सहायक संघ के कर्मियों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की गई है। वहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।आपको बता दे की नियमितीकरण और वेतनमान की मांग को लेकर पंचायत सचिवालय सहायक कर्मी विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि इससे पहले 170 दिनों से ही वह राजभवन के समक्ष धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकार सुध लेने नहीं आई, अब जब हम अपना हाथ मांगने आए हैं तो हम पर लाठी चार्ज किया जा रहा है।