सनकी अंकित ने फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की हत्या और बाद में लाइव प्रसारण में स्वयं भी गोली मारकर कर ली आत्महत्या,
संजय कुमार सिंह
झारखंड: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क स्थित हरमू नंद नगर में नवेदिता नाम की छात्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी अंकित कुमार ने फेसबुक पर लाइव प्रसारण करते हुए स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अंकित ने शनिवार को कोकर स्थित अयोध्यापुरी में खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है। फ़ेसबुक से हुए प्यार का परिणाम दुखद रहा।
झारखण्ड की राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलोनी स्थित पटेल नगर में शुक्रवार की शाम 6:20 में एक 20 वर्षीय छात्रा को अंकित कुमार नामक युवक ने गोली मार दी थी। जिसकी रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा का नाम निवेदिता नयन है। वह बिहार के नवादा जिले के राजेन्द्र नगर की रहने वाली थी। राँची में रहकर वह इकफी विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। हरमू पटेल नगर स्थित उत्तम गर्ल्स हॉस्टल में वह पिछले डेढ़ वर्ष से रह रही थी। शुक्रवार की शाम जब वह बाजार से कुछ सामान खरीद कर अपनी सहेली के साथ अपने हॉस्टल जा रही थी, उसी दौरान घात लगाए अंकित ने छात्रा को सिर में गोली मार दी। गोली उसे तब मारी गई जब वह अपने हॉस्टल हॉस्टल के गेट से महज कुछ ही फीट की दूरी पर थी। उसे एक गोली लगी। गोली मारने के बाद युवक दौड़ते भाग निकला।घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।वहीं घटना के तुरंत बाद उसे स्थानीय लोगों ने रिम्स पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन, हटिया डीएसपी राजा कुमार कुमार मित्रा और अरगोड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। घटना स्थल पर पुलिस को एक खोखा भी मिला है। घटना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था।
जानकारी के अनुसार अंकित कुमार और मृतिका में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। जो एक तरफा प्यार में बदल गया था। वही इसी बीच छात्रा राँची आ गई और किसी दूसरे लड़के से बातचीत करने लगी।इसी को लेकर अंकित ने घटना को अंजाम दिया है।
एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर आरोपी की तालाश में लग गयी। राँची पुलिस राँची से लेकर नवादा तक एक्टिव थी। इस बीच अंकित के परिजनों ने रांची पुलिस को सूचना दी कि अंकित अपने फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण कर रहा है और आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि अंकित को बचाया जाए। सूचना के बाद पुलिस अंकित के लाइव प्रसारण वाले स्थान का पता लगा ही रही थी तभी अंकित ने लाइव प्रसारण के दौरान अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना स्थल कोकर स्थित अयोध्यापुरी पहुंची तो पाया कि एक खंडहर नुमा भवन के अंदर अंकित कुमार मृत पड़ा हुआ है और उसके सर से खून बह रहा है। इस प्रेम भरे कहानी का दुखद अंत हुआ, जो चर्चा का विषय बन गया है।