Regional

16 सिख परिवारों को मिला मुआवज़ा…. *बोकारो उपायुक्त को गंभीर ने फ़ोन कर दिया साधुवाद*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर, जो 1984 दंगा के पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, ने बताया कि बोकारो के सिख दंगा पीड़ितों में 24 में से 16 परिवारों को मुआवज़ा का वितरण ज़िला प्रशासन द्वारा कल कर दिया गया है। इनके लिए एक करोड़ बीस लाख रूपये की राशी मुआवज़ा वितरण के लिए ज़िला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

 

सतनाम सिंह गंभीर ने पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा भुगतान करने के लिए बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को फोन कर साधुवाद दिया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सतनाम सिंह गंभीर को बताया कि बाक़ी बचे परिवारों को भी सत्यापन कर मुआवज़े का भुगतान कर दिया जाएगा।

Related Posts