राज्य सरकार ने अनेकों आईएएस का किया तबादला,चाईबासा डीडीसी संदीप बक्शी और एसडीओ शशिंद्र बड़ाइक का भी हुआ तबादला , देखें लिस्ट
न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड: राज्य सरकार ने अनेकों आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया है।
जिसमें पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी का तबादला कर दिया गया है। कोडरमा के अनुमंडल पदाधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा” आईएएस” संदीप कुमार मीणा को पश्चिमी सिंहभूम जिले का उप विकास आयुक्त बनाया गया है। वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सचिंद्र बडाइक का भी तबादला किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी अनिमेष रंजन “आईएएस” को सदर अनुमंडल चाईबासा का नया एसडीओ बनाया गया है। देखें लिस्ट….