Regional

ईसाई समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया यीशु ख्रीस्त जन्मदिन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: कोल्हान में क्रिसमस पर विभिन्न चर्चों में ईसाई समुदाय ने हर्षोल्लास से यीशु ख्रीस्त जन्मदिन मनाया। चर्च में क्रिसमस के पूर्व संध्या में प्रार्थना सभा की गई। रात के 12 बजते ही चर्च की घंटियां घनघना उठी और सभी श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को यीशु के जन्म दिन की बधाई देने लगे।

रोमन कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा,सीएनआई चर्च में पादरी निकोलस नाग और जीइएल चर्च में पादरी प्रभु सहाय चांपिया की अगुवाई में प्रार्थना सभा हुई।रोमन कैथोलिक चर्च में फादर निकोलस केरकेट्टा ने अपने संदेश में कहा कि यीशु मसीह ने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर सादगी का परिचय दिया। यीशु ने दुनिया में प्रेम,शांति और भाई-चारा की भावना को जन-जन फैलाया। चूंकि ये सारी चीजें हमें प्रगति के राह पर ले चलता है। प्रेम और शांति हमें स्वच्छ मन से जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। लिहाजा हम ईसा मसीह के संदेश के साथ जीवन को सुदृढ़ बनाएं।

प्रार्थना सभा में संजीव बलमुचू, रोबिन बलमुचू,रोयलेन तोपनो अमातुस तोपनो,कमल किशोर मिंज की कोयर दल की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने -मुक्तिदाता यीशु राजा जन्मा है’ गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बनाया। प्रार्थना सभा समाप्ति के बाद बालक यीशु को सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से चूमा और केक बांटे गए और सामूहिक नृत्य किया गया।

इधर,सुबह की प्रार्थना सभा में फादर यूजिन एक्का और फादर जोन पूर्ति ने हिंदी में और फादर अगस्टिन कुल्लू ने हो भाषा में मिस्सा पूजा किया। प्रार्थना सभा में फादरों ने सभी श्रद्धालुओं को क्रिसमस की बधाई दी और अपने परिवार में यीशु के वचन के अनुसार प्रेम और शांति कायम कर सुखी जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। सुबह की प्रार्थना सभा में सिस्टर नीलिमा और सिस्टर गुलाबी की अगुवाई में भक्ति गीत -ईश्वर के मेमना यीशु हमारा तारनहार’ गाए और हो भाषा में डडका चेतन रे गोवां ओव: रे यीशु इ जोनोम लेना,अबु बनचव लगिड यीशु इ जोनोम लेना गाए गए।चर्च के बाद यीशु के जन्म स्थली का प्रतीक आकर्षक चरनी के सामने श्रद्धाओं ने सेल्फी खींचे और केक का सेवन किया तथा एक- दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।

Related Posts