Crime

सेना का अधिकार बनकर ठगी करने वाले विदेशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

संजय कुमार सिंह

झारखंड: राँची पुलिस ने सेना का अधिकार बनकर ठगी करने वाले विदेशी ठग मोरिस को गिरफ्तार किया है।वह नाइजीरिया का रहने वाला है। उसने रांची की रहनेवाली रोजी प्रवीण से लाखो रुपए की ठगी की है।
बताया जाता है कि मोरिश ने राँची के बरियातू की रहने वाली एक महिला से मर्चेंट नेवी का अफसर बन कर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करली थी।तब बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली रोजी प्रवीण ने बरियातू थाना में ठगी से जुड़ा मामला दर्ज करवाया। रोजी प्रवीण ने अपने आवेदन में बताया था कि एक लड़के से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी,उसके दोस्त ने उसे बताया था कि वह पानी के जहाज में कैप्टन के रूप में काम करता है। रोजी प्रवीण के दोस्त ने बताया था कि वह पिछले 15 सालों से शिप पर काम कर रहा है।इसी बीच एक दिन रोजी प्रवीण के दोस्त ने बताया कि वह शिफ्ट में होने की वजह से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है।उसे इंडिया लौटने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है अगर उसे पैसे मिल जाये तो तो वह इंडिया लौट सकता है। रोजी प्रवीण अपने इंस्टाग्राम दोस्त के बातों में आ गई और उसे 60 हजार, दो बार 30 , 30 हजार और 10 हजार करके पैसे अकाउंट में डाल दिए।पैसे भेजने के बाद रोजी प्रवीण के तथाकथित दोस्त ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। जिसके बाद वह उसे संपर्क नहीं कर पाई। इसके बाद प्रवीण को यह समझ में आया कि उसके साथ किसी ने ठगी कर ली है।जिसके बाद प्रवीण ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।ठगी का शिकार होने के बाद रोजी प्रवीण ने आने इंस्टाग्राम के दोस्त को इंडिया आने को कहा और उसे यह भरोसा दिलाया कि अगर वह राँची आएगा तो उसे लाखों रुपए मिल जाएंगे, रोजी के बातों में आकर उसका इंस्टाग्राम दोस्त रांची आ गया। इसी बीच इसकी सूचना रोजी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक नाइजीरिया के घाना का रहने वाला है।मोरिश इंस्टाग्राम पर दोस्त बन कर खुद को भारतीय बता कर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था।

इधर बरियातू पुलिस ने ठगी के आरोप में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से गिरफ्तार मोरिस सिल्वर (43 वर्ष) को शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मोरिस का वर्तमान पता हाउस नंबर- 2 मोहन गार्डेन द्वारका है।पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल, एक घड़ी, दो चाबी और एक पासपोर्ट बरामद किया है।वह टूरिस्ट वीजा पर इंडिया पहुंचा है।पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना घाना दूतावास को दे दी है।

Related Posts