राज्य सरकार ने 5 डीएसपी को किया स्थानांतरित, देखें लिस्ट

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राज्य सरकार द्वारा 5 डीएसपी को स्थानांतरित करते हुए पुलिस के विभिन्न विभागों में भेजा है।इसमें दीपक कुमार को डीएसपी सीआईडी रांची,रेमेजीयस टोप्पो,गंदरू उरांव और बीरेंद्र बाड़ा को डीएसपी स्पेशल ब्रांच रांची जबकि ओम प्रकाश को डीएसपी जैप-1 रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है।