Regional

बल कुंज अनाथ केंद्र में बच्चों के बीच कंबल का वितरण* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में केनरा बैंक चाईबासा शाखा की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बल कुंज अनाथ केंद्र में बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बैंक की ओर से बच्चों के लिए वॉटर प्यूरीफायर दिया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के मंडल प्रबंधक दीपांकर श्रीज्ञान, मुख्य शाखा प्रबंधक अमित सिन्हा और वरिष्ठ प्रबंधक दीपक कुमार एवं पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त सचिव जक्की खान द्वारा बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मंडल प्रबंधक ने कहा कि केनरा बैंक की स्थापना का सिद्धांत यही है कि बच्चों की शिक्षा और महिलाओं का विकास पर ध्यान दिया जाए। लोगों में बचत की प्रवृत्ति को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे समाज का विकास एक साथ होता है इसलिए हम सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मोहित रुन्दा, सुष्मिता कुमारी,प्रेम करवा ,विकाश कुमार आदि मौजूद थे ।

Related Posts