Crime

बिना सुरक्षा के खाद्ध उताराते समय मजदूर की मौत, रुद्र शुक्ला ने उठाया मुद्दा**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:*पलामू जिला स्थित डालटनगंज (एफ सी आई) गोदाम में बिना सुरक्षा के खाद्ध उतारते समय एक मजदूर की मौत हो गई है। 35 वर्षीय मृतक को ईश्वरी यादव कहा जा रहा है। घटना के बाद यहां पहुंचे पूर्व विधायक और प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने मृतक के साथी मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने लापरवाह ड्राइवर और अन्य संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करने की चेतावनी दी।*

 

*रुद्र शुक्ला ने जारी किए गए एक बयान में कहा कि वारिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वह मांगों को लेकर मुआवजा प्रदान करने की चर्चा करेंगे और संबंधित अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई होने की मांग की है। मजदूरों ने मंत्री रामेश्वर उरांव और पलामू आयुक्त को पत्र लिखा है और उनसे मुलाकात करके मृतक को न्याय मिलने की बात की है।*

Related Posts