मेघाहातुबुरु खदान के स्क्रैप यार्ड से दो संदिग्ध धराएं

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
सेल की मेघाहातुबुरु खदान के स्क्रैप यार्ड में घुसकर स्क्रैप चोरी का प्रयास करते दो संदिग्ध को खदान की सुरक्षा में तैनात सीआईसीएफ के निगरानी विभाग के जवानों ने पकडा़। हालांकि दोनों युवक स्क्रैप की चोरी करने से पहले हीं पकडे़ गये, जिस कारण सीआईसीएफ ने दोनों युवकों को पहली व आखिरी हिदायत देकर छोड़ दिया। पकडे़ गये दोनों युवक मेन मार्केट किरीबुरु के बताये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से सीआईसीएफ की सक्रियता की वजह से मेघाहातुबुरु खदान से स्क्रैप की चोरी की घटना में कमी आयी है। बीते माह स्क्रैप लदे दो कैम्फर वाहन को सीआईसीएफ जवानों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया था। अब किरीबुरु शहर में नये युवा चोरी की राह पर बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है।