Crime

बच्चों से भरी बस पलटी, एक शिक्षिका समेत एक दर्जन से अधिक छात्र घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची जिले के सिकिदिरी थाना अंतर्गत सिकिदिरी-हुंडरू फॉल रोड के डॉक्टर मोड़ के समीप स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से एक शिक्षिका समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये।घटना शनिवार करीब एक बजे की है।बस यूनिक प्रोग्रेसिव उच्च विद्यायल कोडरमा से 40 से अधिक बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल के लिए जा रही थी। डॉक्टर मोड़ के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस सड़क पर पलट गई।बस पलटने से आसपास के लोग और उधर से गुजर रहे लोगों की मदद से सभी बच्चो को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला।वहीं सूचना मिलने के बाद सिकिदिरी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायल बच्चों को अस्पताल भेजा।

 

बताया जाता है कि बस में स्कूल के शिक्षक के साथ कुल 40 बच्चे सवार थे।पुलिस के अनुसार बस में सवार चार बच्चे घायल हुए हैं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेज दिया गया।घटना में मोटरसाइकल सवार युवक भी घायल हुए हैं।जिसे अस्पताल भेजा गया।जहां इलाज चल रहा है।

Related Posts