Crime

जमशेदपुर में हमले का शिकार हुआ युवक, मोबाइल और सोने की चेन छीनी, बचाव में हाथ उठाने पर भी धमकियाँ**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में स्थित न्यू ग्वाला बस्ती में रहने वाले रजत कुमार सिंह नामक युवक को विद्यासागर और उमाशंकर यादव ने रड और फाइटर से किया जानलेवा हमला। इस हमले के दौरान रजत का मोबाइल चोरी किया गया और सोने की चेन भी छीनी गई। बचाव की कोशिश करने वाले उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी गई। जनसमुद्र ने जुटे हुए होने पर आरोपी फरार हो गए हैं।

 

*मामले में गिरफ्तारियों की समीक्षा की जा रही है।*

 

पीड़ित के भाई ने सोनारी थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि एक आरोपी फरार है, जबकि घायल युवक को तत्काल चिकित्सा सुरक्षा में रखा गया है और उसका ऑपरेशन भी शुरू किया गया है।

 

इस संदर्भ में प्राथमिकी देने वाले शुभम कुमार ने बताया कि उनके भाई ने आत्मसमर्पण करके अपने घर के दरवाजे पर खड़ा रहा था, जब अचानक आरोपी उनके पास पहुंचे और हमला करने लगे। भाई को बचाने की कोशिश के बावजूद, उन्हें बुरी तरह से पीटा गया और उनका मोबाइल चुराया गया।

 

*शुभम कुमार के पिता ने मामले में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।*

Related Posts