Entertainment

छ:ऊ नृत्य चारों युगों का समावेश है,शिव शक्ति को समर्पित यात्रा घट सम्पन्न

 

लावनी मुखर्जी

झारखंड: छ:ऊ नृत्य चारों युगों को समावेश करने वाले शिव शक्ति को सर्मापित यात्रा घट सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखण्ड के सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर डुमरडीहा में बैशाख सक्रांति के शुभ अवसर पर धूमधाम से छ:ऊ नृत्य एवं पाठ के साथ समापन हुआ । देर रात भक्तों उपासना पूर्वक खरकाई नदी पहुंचे।वहां स्नान कर शिव शक्ति को समर्पित यात्रा घट धार्मिक अनुष्ठान में पूजा अर्चना किए। भक्ताओं द्वारा झंडा एवं गोरियाभार का पूजन कर जगत क्षेत्र एवं गांव की खुशहाली की कामना किये।राम प्रसाद महतो ने कहा कि छ:ऊ नृत्य चारों युगों का समावेश देखने को मिलता है,शिव शक्ति को सर्मापित यात्रा घट
आर्थात प्रारंभ घट धार्मिक अनुष्ठान सत्युग का वृतांत है , वृंदावनी घट त्रेतायुग व गोरियाभार घट द्वापर युग का वृतांत है तथा कालिका घट को कामना घट भी कहा जाता है। छ:ऊ नृत्य शैववाद , शक्तिवाद , वैष्णव वाद में पाये गए , धार्मिक विषयों के साथ एक संरचित नृत्य के लिए लोक नृत्य उत्सव विषयों में किया गया है ।


छ:ऊ नृत्य में भाग लेने वाले पाटियों के नाम :- छ:ऊ नृत्य कला केन्द्र विक्रमपुर , जागृति क्लब डूमरडीहा , आदिवासी क्लाब डूमरडीहा डुगरीसाई , सिद्धेश्वर बाबा सुपलडीह , प्रगति कला केंद्र डुमरडीहा टोला बांधडुगरी , छ:ऊ नृत्य कला केंद्र लखीपुर ।
छ:ऊ नृत्य का नाम : – नाभिक , मेघदूत, महिषासुर वध , हर- पार्वती ,राधा-कृष्ण , पताका , रात्रि ,माटिर मानुष , हरे-विष्णु , कुसुम कली , मानविद्या गौर निताई ,बान विद्या , सागर , नाभिक, मेघदूत , धीवर आदि । छ:ऊ नृत्य करने वाले कलाकर नाम :- प्रशांत पति ‘श्रीकांत महतो , प्रभास महतो, सुभाष महतो , दुबराज महतो , बिहारी महतो , मोती लाल महतो, रंजीत कैर्वत , सुकरा मंडल ,जंगल कैर्वत ,दामु बारिक , गुरु चरण महतो, चिनीवास महतो , रविंद्र महतो , सूरज कैर्वत , नरेश कैर्वत , कृष्णा कैर्वत, सुबोध महतो , अजीत कैर्वत , कृतिवास साहू , गंगाधर महतो, चिनीवास महतो , सुसेन महतो , सूर्य प्रसाद महतो , लक्ष्मण नाथ , पवन नाथ , तूफान नाथ, गणेश नाथ , रिंकू नाथ , सोमनाथ महतो , गुरु चरण महतो , गणेश महतो ,सुनमनी मेलगांडी , गोरी मेलगंडी ,राजा लुगुन , लक्ष्मी लुगुन , सिवा मेलगांडी , पूर्ण चंद्र साहू , महादेव पति , छोटूराम महतो आदि ।

Related Posts