Crime

ओवरलोड यात्री टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, 14 यात्री हुए जख्मी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला खरसावां: सरायकेला थाना क्षेत्र दुगनी के समीप एक स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार 14 यात्री जख्मी हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई।इसी क्रम में ड्यूटी जा रहे गम्हरिया के रोजगार सेवक शंकर सतपति ने स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाय। जिसमें दो घायल महिला मजदूरों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर किया गया है।जबकि चालक सहित 14 महिला मजदूरों का स्थानीय अस्पताल में ईलाज चल रहा है।घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आदित्यपुर सरायकेला मुख्य मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इसका मुख्य वजह बताया जाता है कि लोगों द्वारा सड़क किनारे अपनी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिससे रास्ता संकरा हो जाता है।जो दुर्घटना का वजह माना जा रहा है।

Related Posts