रांची में एनआईए अदालत ने दिनेश गोप की पत्नियों को जमानत से मना किया**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत ने पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) सुप्रीमो दिनेश गोप की पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को जमानत न देने का फैसला किया है। दिनेश गोप पर फर्जी कंपनियों के नाम पर लेवी और वसूली के आरोप हैं, और इस मामले में सक्रिय जांच जारी है। दोनों पत्नियाँ बेड़ो थाना कांड के मामले में गिरफ्तार हैं, और यह मामला एनआईए की ध्यानाकर्षण में है।