Regional

भगवान जगन्नाथ को पहनाया गया गर्म कपड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुआ के जगन्नाथ मंदिर में घोड़लागी वेश के तहत भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एंव देवी सुभद्रा को गर्म पोशाक से सुसज्जित कराया गया । अत्यंत ठंड के कारण मार्गशीर्ष माह के शुक्लपक्ष षष्ठी तिथि से बसंत पंचमी तक दो महीनों के लिए तीनों विग्रह को प्रत्येक दिन अलग अलग रंगों के गर्म कपड़े ओढ़ा कर घोड़लागी वेश में शृंगार कराए जाने की परंपरा रही है । जिसे देखने के लिए मंदिर में श्रध्दालुओ की भीड़ उमड़ रही है । पंडित जितेंद्र पंडा क़ा कहना है मान्यता के अनुसार ठंड के दिनों में हिमालय के शिखर पर तप में विलीन ऋषि मुनियों व प्रातः पूजा के लिए स्नान कर मंदिरों में आने वाले भक्तों के लिए ठंड पर विजय का यह अनोखा पर्व में भगवान जगन्नाथ जी के यह मानवीय लीला अनोखा है ।

मंदिर में नित्य आरती पूजा के बाद मंदिर से जुड़ी बैठक के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भोग क़ा सेवन किया गया। मौके पर दयानिधि दलाई, अभीनाश प्रधान, संतोष माझी ,सुभाष प्रुस्टि ,रमेश चटर्जी ,सुमित महापात्र ,अरुण वर्मा ,हरीश प्रुस्टि व अन्य मौजूद थे।

Related Posts