PLFI सदस्य संदीप बारला गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुमला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या जंगल में PLFI के कुछ उग्रवादी इक्कठा होकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए फिराक में है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी कामडारा कौशलेंद्र कुमार पु.अ.नि. अनूप कुमार, हेमराज कुमार, सूरज कुमार यादव और सैट टीम के जवान शामिल थे। टीम के द्वारा भागते हुए PLFI सदस्य संदीप बारला को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में बताया की वो संगठन के लिए लेवी वसूलने, पुलिस की गतिविधि की सूचना देने और नए लड़के को संगठन में जोड़ने का काम कर रहा था।