Regional

डांगुवापोसी में मनायी गयी मां ठाकुरानी तथा मां पांउड़ी पूजा* **************************** *दहकते अंगारों पर चलते भक्तों को देख दर्शनार्थियों ने दबा ली दांतों तले अंगुली*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला में डांगुवापोसी जगन्नाथपुर प्रखंड के गौड़दिघिया गांव में शुक्रवार को मां ठाकुरानी तथा मां पांउड़ी देवी पूजा आयोजित की गयी। भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी इष्ट देवियों की भक्तिभाव से विधिवत् पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। कईयों ने विशेष मन्नत भी मांगी। तत्पश्चात भक्तिभाव से ओपप्रोत भक्तों ने दहकते अंगारों से पटे 12 फीट लंबे खोंदे में नंगे पांव चलकर अपनी असाधारण आस्था प्रकट की। यह देख श्रद्धाओं ने दांतों तले अंगुली दबा ली। भक्तों ने बताया कि पूजा के लिये मां ठाकुरानी की मूर्ति जगन्नाथपुर के भनगांव से 28 दिसंबर को लाया गया था और यहां मंदिर में आठ दिनों तक उसकी पूजा-अर्चना की गयी। पुजारी झाड़ेश्वर बेहरा ने यह अनुष्ठान संपन्न किये। इसके बाद गुरूवार को भक्तों के दर्शनार्थ मध्यरात्रि में मंदिर के बाहर मंडप में मां ठाकुरानी की पूजा-अर्चना हुई। मां ठाकुरानी की पूजा के बाद मां पाउड़ी की पूजा हुई। यहां पुजारी जगदीश खेलार ने सारे अनुष्ठान संपन्न किये और भक्तों को पूजा करायी। इस दौरान भक्तों और श्रद्धालुओं में मां के दर्शन को होड़ लगी रही। पूजा के बाद भक्तों के बीच स्थानीय घरों में दूध, दही, घी, केला, गुड़ आदि से बने प्रसाद (पोणा) का वितरण किया गया। सारे अनुष्ठान के बाद मां ठाकुरानी की मूर्ति भक्तिभाव से विसर्जित कर दिया गया। पूजा को सफल बनाने में पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मां पाउंड़ी देवी के पुजारी जगदीश खिलार, सचिव बासुदेव खिलार, कोषाध्यक्ष गौरांगो खिलार, शंकर सेन गौड़, ग्रामीण मुंडा शुभनाथ खिलार, मां ठाकुरानी देवी के पुजारी झाड़ेश्वर बेहरा, प्रभाकर खिलार, सपन खिलार, निरंजन खिलार, नागू बेहरा समेत अन्य भक्तों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Posts